सर्राफा / सोने का भाव 20 दिन में 1000 से 1500 रु. तक गिर सकता है, पितृ पक्ष में मांग घटेगी: एक्सपर्ट
सोने की कीमतों में गिरावट का रुख आगे भी बना रह सकता है। केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक, आने वाले दिनों में पितृ पक्ष की वजह से खरीद कम रहेगी। इस महीने के आखिर तक सोने के भाव 1,000 रुपए से 1,500 रुपए प्रति 10 ग्राम तक नीचे आ सकते हैं। दिल्ली में 24 कैरेट सोने का रेट फिलहाल 38,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के करीब है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक हफ्ते में भाव 60 डॉलर कम हुआ
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 4 सितंबर को 6 साल से उच्च स्तर 1,557 डॉलर प्रति औंस पर पहुंचा, लेकिन अब उससे करीब 60 डॉलर नीचे आ चुका है। केडिया के मुताबिक, पितृ पक्ष के दौरान घरेलू बाजार में भी मांग कम रहेगी इसलिए कीमतें घट सकती हैं। पितृ पक्ष 13 सितंबर से 28 सितंबर तक रहेगा। हालांकि, त्योहारी और शादियों के सीजन में सोने के रेट में न सिर्फ रिकवरी होगी, बल्कि भाव नए स्तर पर भी पहुंच सकते हैं।