अब जीना नहीं चाहता, सुसाइड नोट लिखकर युवक ने लगाई फांसी


पीओपी का काम करने वाले युवक ने अयोध्या नगर एक्सटेंशन स्थित मकान की तीसरी मंजिल पर फांसी लगा ली। सुसाइड नोट में उसने लिखा है कि किसी से कोई शिकायत नहीं है, बस अब जीना नहीं चाहता। अयोध्या नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।अयोध्या नगर एक्सटेंशन निवासी 28 वर्षीय नीरज सिंह राजपूत पीओपी का काम करते थे। एएसआई आरएस बघेल के मुताबिक रोज की तरह खाने के बाद सभी सो गए। तभी नीरज ने तीसरी मंजिल पर बने कमरे में जाकर फांसी लगा ली। सुबह पिता नारायण सिंह की नींद खुली तो बेटे को ढूंढना शुरू किया। उक्त कमरे में गए तो इकलौते बेटे को फंदे पर लटका देखा। पुलिस को नीरज के पास से सुसाइड नोट मिला है। इसमें लिखा है कि ये कदम मैं अपनी मर्जी से उठा रहा हूं। मुझे किसी से शिकायत नहीं है। बस जीना नहीं चाहता। परिजनों ने बताया कि नीरज की शादी नहीं हुई थी।


 



Popular posts
सिक्किम / बॉर्डर रोड्स टास्क फोर्स ने चार महीने में 360 फीट लंबा सस्पेंशन ब्रिज बनाया, लोगों के लिए खोला
मप्र / साली को भगाकर ले गए युवक को समझौते के बहाने बुलाकर ससुरालवालाें ने पीटा, निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया
कोरोना / केरल हाईकोर्ट ने ऑनलाइन शराब बिक्री की याचिका खारिज की, याचिकाकर्ता पर जुर्माना लगाया
हादसा / माॅर्निंग वॉक पर निकले वृद्ध की वाहन की टक्कर से मौत, परिजन बेले- घटनास्थल पर कैमरे होने के बाद भी वाहन का पता नहीं लगा पाई पुलिस
कोरोनावायरस क्राइसिस / स्पेनिश कपल ने खिड़की पर खड़े होकर शादी की, बालकनी में खड़े कर पड़ोसियों को गवाह बनाया