अमानक खाद-बीज-कीटनाशक के विरूद्ध सघन जांच अभियान जारी

अमानक खाद-बीज-कीटनाशक के विरूद्ध सघन जांच अभियान जारी


13 दिन में 8275 निरीक्षण ; 664 प्रकरणों में कार्यवाही, 5 मामलों में एफ.आई.आर. दर्ज 


अमानक स्तर के खाद, बीज और कीटनाशकों के निर्माण और विक्रय पर रोक लगाने के लिये प्रदेशव्यापी सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। विगत 15 नवम्बर से जारी इस अभियान में पिछले 13 दिनों में 8275 उर्वरक गोदामों/विक्रेताओं, उर्वरक निर्माण इकाईयों, बीज गोदामों/ विक्रेताओं और कीटनाशक दवाओं के गोदामों का सघन निरीक्षण किया गया। जाँच दलों ने निरीक्षण के दौरान कुल 6059 नमूने इकट्ठे किए और 664 प्रकरणों में अनियमितता के चलते उर्वरक गुण नियंत्रण आदेश के तहत कार्यवाही की। पाँच प्रकरणों में सम्बन्धित विक्रेताओं के खिलाफ एफ.आई.आर. भी दर्ज की गई है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार अभियान के दौरान पिछले 13 दिनों में 3307 उर्वरक गोदामों और विक्रेताओं के ठिकानों का निरीक्षण कर 2559 नमूने लिये गए और 240 प्रकरणों में अनियमितता पर कार्यवाही की गई। उर्वरक निर्माण की 16 इकाईयों का निरीक्षण कर 24 नमूने लिये गये। इसी तरह, 3563 बीज गोदामों और विक्रेताओं के ठिकानों की जाँच कर 2906 नमूने लिये गए और अनियमितता को लेकर 149 प्रकरणों में कार्यवाही की गई। कीटनाशक दवाओं के 1389 गोदामों का निरीक्षण कर 570 नमूने लिये गए और 275 प्रकरणों में अनियमितता पाये जाने पर कार्यवाही सुनिश्चित की गई।


Popular posts
सिक्किम / बॉर्डर रोड्स टास्क फोर्स ने चार महीने में 360 फीट लंबा सस्पेंशन ब्रिज बनाया, लोगों के लिए खोला
मप्र / साली को भगाकर ले गए युवक को समझौते के बहाने बुलाकर ससुरालवालाें ने पीटा, निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया
कोरोना / केरल हाईकोर्ट ने ऑनलाइन शराब बिक्री की याचिका खारिज की, याचिकाकर्ता पर जुर्माना लगाया
हादसा / माॅर्निंग वॉक पर निकले वृद्ध की वाहन की टक्कर से मौत, परिजन बेले- घटनास्थल पर कैमरे होने के बाद भी वाहन का पता नहीं लगा पाई पुलिस
कोरोनावायरस क्राइसिस / स्पेनिश कपल ने खिड़की पर खड़े होकर शादी की, बालकनी में खड़े कर पड़ोसियों को गवाह बनाया