कड़ी चौकसी के दावों के बीच इस बार अरेरा कॉलोनी में बदमाशों ने महिला चार्टर्ड एकाउंटेंट से सोने का मंगलसूत्र और चेन लूट ली। उस वक्त वह पति के साथ दफ्तर के बाहर टहल रही थीं। बाइक सवार बदमाशों की ये करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
वारदात के बाद पूरे शहर में नाकाबंदी की गई, लेकिन बदमाश पुलिस के हाथ नहीं लगे। रोहित नगर निवासी 62 वर्षीय रूपा पति चंद्रशेखरन चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं। ई-7, अरेरा कॉलोनी में उनका दफ्तर है।
एएसपी अखिल पटेल के मुताबिक रोज की तरह बुधवार शाम पौने पांच बजे पति-पत्नी दफ्तर के बाहर टहल रहे थे। तभी पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने रूपा के गले से सोने की चेन और मंगलसूत्र लूट लिया। वारदात के बाद बदमाश न्यू कैंपियन स्कूल की ओर फरार हो गए। लूटे गए जेवरों की कीमत एक लाख रुपए आंकी गई है। हबीबगंज पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ लूट का केस दर्ज कर लिया है।
20 हजार का इनाम घोषित
बदमाशों की ये करतूत आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इनमें से एक ने हेलमेट पहना है। अति सुरक्षित इलाके में वारदात का पता चलते ही एएसपी, एसपी के साथ-साथ डीआईजी इरशाद वली भी शहर के भ्रमण पर निकल गए। इस दौरान उन्होंने बदमाशों की धरपकड़ में लगाई गई टीम को भी चैक किया। पुलिस फिलहाल बदमाशों का ट्रैक खंगाल रही है। उनके खिलाफ डीआईजी ने बीस हजार का इनाम भी घोषित किया है।