जम्मूतवी सेक्शन में रेलवे ने कुछ ट्रेनों को मेगा ब्लॉक के चलते आगामी दिनों में निरस्त किया जाएगा। इस संबंंध में यात्रियों को अब तक एसएमएस या ई-मेल से जानकारी नहीं पहुंचाई गई है। रेल अधिकारियों का कहना है कि ट्रेन निरस्त रहने की तारीख से एक-दो दिन पहले यह मैसेज भेजे जाते हैं।
कई बार अचानक संबंधित ट्रेन को बहाल कर दिया जाता है, इसलिए एनवक्त पर मैसेज भेजे जाते हैं। अभी समय है, इसलिए अब तक मैसेज नहीं किए गए हैं। इधर, रेल मंडल के प्रवक्ता आईए सिद्दीकी का कहना है कि जिस स्टेशन से ट्रेन की शुरुआत होती है। वहीं से ट्रेन के संबंध में निरस्त रहने या अन्य कोई मैसेज भेजे जाते हैं।
उत्तर रेलवे के पठानकोट-जम्मूतवी सेक्शन में मेगा ब्लॉक लिया गया है। इस वजह से 12919 व 12920 डॉ. आंबेडकर नगर-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-डॉ. आंबेडकर नगर मालवा एक्सप्रेस दोनों ओर से दो-दो दिन निरस्त रहेगी। इसी तरह 16031 चैन्नई-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा अंडमान एक्सप्रेस को आंशिक रूप से निरस्त रखा जाएगा तथा 16032 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-चैन्नई अंडमान एक्सप्रेस को री-शेडयूल कर चलाने का निर्णय लिया गया है।
दो दिन रहेगी मालवा निरस्त
12919 डॉ. आंबेडकर नगर-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा मालवा एक्सप्रेस 18 एवं 25 नवंबर को निरस्त रहेगी। इसी तरह 12920 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-डॉ. आंबेडकर नगर मालवा 19 एवं 26 नवंबर को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त कर दी गई है। इसके अलावा 17 एवं 24 नवंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली 16031 चैन्नई-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा अंडमान एक्सप्रेस पठानकोट केंट स्टेशन पर टर्मिनेट की जाएगी।