निशानेबाज वर्षा वर्मन मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिलने पहुंचीं; सीएम ने कहा- आपने प्रदेश का गौरव बढ़ाया

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में दो स्वर्ण पदक और एक कांस्य पदक जीतने वाली मध्यप्रदेश की युवा खिलाड़ी और निशानेबाज वर्षा वर्मन को बधाई देते हुए कहा कि आपकी उपलब्धि से मप्र का गौरव बढ़ाया है। बर्मन आज मंत्रालय में मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिलने गई थी।


आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य शासन द्वारा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के साथ ही उन्हें सभी संभव संसाधन भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिससे खिलाड़ियों की प्रतिभा निखर सके और वे अपने प्रदेश और देश का नाम रौशन कर सकें। मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि वर्षा वर्मन आगे भी इसी तरह उपलब्धियां हासिल करती रहेंगी।


Popular posts
सिक्किम / बॉर्डर रोड्स टास्क फोर्स ने चार महीने में 360 फीट लंबा सस्पेंशन ब्रिज बनाया, लोगों के लिए खोला
मप्र / साली को भगाकर ले गए युवक को समझौते के बहाने बुलाकर ससुरालवालाें ने पीटा, निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया
कोरोना / केरल हाईकोर्ट ने ऑनलाइन शराब बिक्री की याचिका खारिज की, याचिकाकर्ता पर जुर्माना लगाया
हादसा / माॅर्निंग वॉक पर निकले वृद्ध की वाहन की टक्कर से मौत, परिजन बेले- घटनास्थल पर कैमरे होने के बाद भी वाहन का पता नहीं लगा पाई पुलिस
कोरोनावायरस क्राइसिस / स्पेनिश कपल ने खिड़की पर खड़े होकर शादी की, बालकनी में खड़े कर पड़ोसियों को गवाह बनाया