मप्र / मुख्यमंत्री आज से दो दिन शहर में, कल 800 पीड़िताें को सौंपेंगे प्लाॅट

मुख्यमंत्री कमलनाथ शनिवार शाम सात बजे दिल्ली से विशेष विमान से इंदौर आएंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार सीएम साढ़े सात बजे लोक सेवा गारंटी में चिह्नित छह सेवाओं की होम डिलीवरी सुविधा का शुभारंभ एक हाेटल में करेंगे। आठ बजे अधिकारियों की बैठक लेंगे। 26 जनवरी को सुबह साढ़े आठ बजे कांग्रेस कार्यालय जाएंगे अाैर वहां ध्वजाराेहण करेंगे। फिर सुबह नाै बजे नेहरू स्टेडियम में झंडावंदन करेंगे। कार्यक्रम स्थल पर ही वे सुबह 11 बजे गृह निर्माण सहकारी संस्थाअाें के करीब 800 पीड़िताें को प्लाॅट, फ्लैट का आवंटन पत्र साैंपेंगे। साढ़े 11 बजे आचार्य विद्यासागरजी से मुलाकात कर दोपहर 12 बजे दशहरा मैदान पर एनसीपी नेता शरद पवार के साथ जनजातीय सम्मेलन में शामिल होंगे। दोपहर डेढ़ बजे भोपाल रवाना होंगे। 


फूड की तरह शहर में सेवा की भी होम डिलीवरी होगी
लोक सेवा गारंटी के सेवाओं की होम डिलीवरी शुरू करने वाला मप्र में इंदौर पहला शहर बनेगा। फूड डिलीवरी की थीम पर यह सेवा पहले छह चिह्नित मामलों में शुरू की जा रही है।


कविता, सुविधा, कसेरा, रूपरेखा संस्थाअाें के सदस्य भी शामिल


अपर कलेक्टर दिनेश जैन ने बताया कि करीब 800 लाेगाें को प्लाॅट दिए जाएंगे। इनमें लक्ष्मण नगर संस्था ( 35 प्लाॅट व 50 फ्लैट), कविता (33), सुविधा (17), रूपरेखा (536), महात्मा गांधी (22), कसेरा (58), आस्था (50), शासकीय कर्मचारी गृह (पांच) शामिल हैं।


मंच पर सिर्फ मुख्यमंत्री रहेंगे
कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन में सीएम ध्वजारोहण करेंगे। शहर कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने कहा मंच पर सिर्फ मुख्यमंत्री रहेंगे। बाकी मंत्री, कांग्रेस के प्रमुख पदाधिकारी, विधायक सामने बैठेंगे। दोनों ओर बैरिकेड्स लगाएंगे ताकि सभी नेता-कार्यकर्ता स्वागत कर सकें।



Popular posts
सिक्किम / बॉर्डर रोड्स टास्क फोर्स ने चार महीने में 360 फीट लंबा सस्पेंशन ब्रिज बनाया, लोगों के लिए खोला
मप्र / साली को भगाकर ले गए युवक को समझौते के बहाने बुलाकर ससुरालवालाें ने पीटा, निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया
कोरोना / केरल हाईकोर्ट ने ऑनलाइन शराब बिक्री की याचिका खारिज की, याचिकाकर्ता पर जुर्माना लगाया
हादसा / माॅर्निंग वॉक पर निकले वृद्ध की वाहन की टक्कर से मौत, परिजन बेले- घटनास्थल पर कैमरे होने के बाद भी वाहन का पता नहीं लगा पाई पुलिस
कोरोनावायरस क्राइसिस / स्पेनिश कपल ने खिड़की पर खड़े होकर शादी की, बालकनी में खड़े कर पड़ोसियों को गवाह बनाया