छतरपुर / 5500 रुपए रिश्वत लेते महिला अधिकारी गिरफ्तार, शौचालय की राशि खाते में डलवाने के लिए पैसे मांगे थे

लोकायुक्त की टीम ने आज यहां जनपद पंचायत छतरपुर में तहसील व जिला छतरपुर की विकास खंड समन्वयक नीलम तिवारी को साढ़े 5 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हांथ गिरफ्तार किया है। आरोपी को निजी मुचलके पर जमानत पर रिहा कर दिया गया है। 


ग्राम सरानी, तहसील और जिला छतरपुर में शौचालय निर्माण का कार्य चल रहा है। इस कार्य के अनुमोदन के लिए यहां का रोजगार सहायक जितेंद्र सिंह कार्यालय के कई चक्कर लगा चुका था किंतु जिम्मेदार अधिकारी विकास खण्ड समन्वयक नीलम तिवारी उससे रूपयों की मांग करती रहीं। उसने इसकी शिकायत लोकायुक्त सागर से की। लोकायुक्त टीम ने शिकायत कर्ता से रिश्वत की रकम देने को कहा। जैसे ही लोकायुक्त टीम का इशारा हुआ, शिकायत कर्ता ने 5500 रुपण महिला अधिकारी को दे दिए। इसके बाद वो कार्यालय से बाहर आ गया। बाद में लोकायुक्त टीम ने महिला अधिकारी के बैग से स्याही लगे हुए रुपए बरामद कर लिए। 



शिकायत कर्ता जितेंद्र सिंह का आरोप है कि उसकी ग्राम पंचायत में 13 शौचालयों बन रहे हैं। इसके लिए हितग्राही के खाते में रुपए डालने के एवज में प्रति शौचालय 500 रूपए के हिसाब से 6500 रुपए की मांग की थी। कार्रवाई उप पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार खेड़े विपुस्था एवं उनकी टीम द्वारा की गई है।


Popular posts
सिक्किम / बॉर्डर रोड्स टास्क फोर्स ने चार महीने में 360 फीट लंबा सस्पेंशन ब्रिज बनाया, लोगों के लिए खोला
मप्र / साली को भगाकर ले गए युवक को समझौते के बहाने बुलाकर ससुरालवालाें ने पीटा, निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया
कोरोना / केरल हाईकोर्ट ने ऑनलाइन शराब बिक्री की याचिका खारिज की, याचिकाकर्ता पर जुर्माना लगाया
हादसा / माॅर्निंग वॉक पर निकले वृद्ध की वाहन की टक्कर से मौत, परिजन बेले- घटनास्थल पर कैमरे होने के बाद भी वाहन का पता नहीं लगा पाई पुलिस
कोरोनावायरस क्राइसिस / स्पेनिश कपल ने खिड़की पर खड़े होकर शादी की, बालकनी में खड़े कर पड़ोसियों को गवाह बनाया